A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedगढ़वाराजनीति

विरोधियों के जवाब हम विरोध से नहीं बल्कि विकास करके देंगे- भानु

अंतर्गत ग्राम चौरिया में पटेल चौक से लेकर मुख्य बाजार तक पीसीसी पथ का भूमिपूजन विधायक भानु प्रताप शाही ने नारियल तोड़कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट  गढ़वा

खरौंधी प्रखंड से

अंतर्गत ग्राम चौरिया में पटेल चौक से लेकर मुख्य बाजार तक पीसीसी पथ का भूमिपूजन विधायक भानु प्रताप शाही ने नारियल तोड़कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

 

Related Articles

यह सड़क लगभग पांच लाख रुपए की लागत से बनेगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि इस जर्जर सड़क के बारे में हमें एक वर्ष पहले यहां के स्थानिय जनप्रतिनिधि के द्वारा अवगत कराया गया था।मैंने संज्ञान में लिया और आज पुरा किया।अब सड़क बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी।

इसके बाद सिसरी में सूर्य मंदिर के प्रांगण में कार्य क्रम मंच का भी भूमी पुजन शाही ने किया। यह कार्यक्रम मंच का मांग समिति के पदाधिकारी द्वारा पिछले शिवरात्रि पर्व पर किया गया था जिसे आज हम शिलान्यास किया। शाही ने पुर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा पर जमकर बरसे तथा कहा कि विकास देखकर पेट में दर्द हो रहा है।इस मौके पर चतरा प्रभारी भगत दयानंद यादव, मुखिया प्रतिनिधि (सिसरी पंचायत)

उदय अलबेला, मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, पप्पू विश्वकर्मा, गोरखनाथ चौधरी( जिला प्रवक्ता आजसू पार्टी),धनंजय कुमार, मनोज चौधरी, विनोद सिंह, चौधरी राजकुमार निराला, विद्याधर चौधरी, शंकर प्रसाद गुप्ता, संजय प्रसाद गुप्ता, धनवंत प्रसाद गुप्ता सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!