नई दिल्ली रेल्वे विभाग ने किराया घटाया अब 50 किलोमीटर की यात्रा पर न्यूनतम किराया 10 रुपये है. पहले 30 रुपये चुकाने पड़ते थे
रेलवे ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले घटाया किराया

नई दिल्ली रेल्वे विभाग ने किराया घटाया अब 50 किलोमीटर की यात्रा पर न्यूनतम किराया 10 रुपये है. पहले 30 रुपये चुकाने पड़ते थे
रेलवे ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले घटाया किराया, अब 10 रुपए में होगी 50 किलो मीटर यात्रा आईआरसीटीसी (IRCTC Next Generation eTicketing System) को किराए में बदलाव के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। अब 50 किलोमीटर की यात्रा पर Minimum Fare 10 रुपए किराया चुकाना होगा। पहले 30 रुपए चुकाने पड़ रहे थे।
इसके अलावा, रेल मंत्रालय ने रियायती किराया योजना शुरू करने के लिए जोनल रेलवे को अधिकार दे दिए हैं. इस योजना के तहत, वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 फ़ीसदी तक की कटौती की जाएगी. यह योजना विस्टाडोम कोचों सहित एसी सिटिंग की सुविधा वाली सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास में लागू होगी.
युक्तिसंगत किराया नीति के तहत ट्रेनों में यात्रियों की क्षमता के अनुसार बेसिक रेल किराया पांच से अधिकतम 25 फ़ीसदी तक कम किया जा सकता है. हालांकि, यह स्थायी नहीं होगा