
तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार को टक्कर मारकर किया घायल
राठ——- जरिया थाना अंतर्गत कछवा कला गाँव के पास तेज रफ्तार एक लोडर ने बाइक सवार एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को आनन फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के जरिया गांव निवासी मुन्नालाल पुत्र रामा मोटरसाइकिल पर सवार होकर ओंता गांव जा रहा था। तभी रास्ते में कछवा कला गांव पास तेज रफ्तार लोडर ने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल मुन्नालाल को तत्काल इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।