
- *आगरा अपडेट–*
*थोड़ी देर में आगरा में दौड़ेगी मेट्रो, सीएम योगी पहुंचे आगरा–* आज से आगरा में पहली बार मेट्रो दौड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता से इसका वर्चुअल इनॉग्रेशन करेंगे। इसमें शामिल होने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आगरा पहुंच गए हैं। वे उद्घाटन के बाद मेट्रो में सफल भी करेंगे। आगरा मेट्रो यूपी की तीसरी मेट्रो होगी। यह 90 किलोमीटर की स्पीड से चलेगी स्टेशन के अंदर AI से निगरानी की जाएगी। अगर कोई भी शख्स 20 मिनट स्टेशन के अंदर रुक तो अलार्म बजने लगेगा।². Raja qureshi Fatehpur sikri agra