
मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र का नवीनीकरण जमा तो प्रतिबंध कैसा?
भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ की गाइड कैप्टन डॉ कंचन जैन ने बताया कि जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के पोर्टल पर 22 फरवरी 2024 में जिला सचिव द्वारा पोर्टल पर लिखा कि नवीनीकरण शुल्क जमा है। फिर भी प्रतिबंध नहीं हटाया गया। जिला आयुक्त गाइड प्रधानाचार्य टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़ डॉक्टर इंदू सिंह ने यह कैसे लिख कर दिया कि नवीनीकरण जमा नहीं। जबकि जिला सचिव के अनुसार कार्यालय में रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं।
जांच प्रभावित न हो इसलिए डॉक्टर इंदू सिंह जी को अपने पद से हटाने की मांग।