
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी। मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 9 में सड़क निर्माण कार्य के लिए वार्ड वासियों ने नरयावली विधायक प्रदीप लारिया को ज्ञापन सौंपा। वार्ड वासियों ने बताया कि सड़क में काफी गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण दुघर्टना की आशक बनी रहती है सड़क में गड्ढे होने का कारण टाटा कंपनी द्वारा पाइपलाइन डाली जा रही जिसके लिए कंपनी द्वारा जगह जगह गड्ढे खोदने की वजह से सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है वार्ड वासियों ने सड़क निर्माण शीघ्र कराएं जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में अंकित श्रीवास्तव, प्रमोद विश्वकर्मा, अजय, मनोज, के अलावा वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।