A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

सोलन पुलिस ने 3 चिट्टा तस्करों को किया गिरफ्तार

सोलन पुलिस ने 3 चिट्टा तस्करों को किया गिरफ्तार

दिनांक 27-02-2024 को जिला की स्पैशल टीम द्वारा गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर हरियाणा रोडवेज की बस जो चण्डीगढ़ से शिमला जा रही थी , को चेक किया। जिसमें कपिल व पारस नाम के दो युवक सवार थे तथा दोनों युवक काफी समय से चिटटा/हैरोईन की खरीद फरोख्त के कारोबार में संलिप्त थे।जो दोनों युवकों *कपिल कुमार पुत्र स्व० श्री प्रताप सिंह निवासी गांव व डा0खा0 सलोगड़ा तह० व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 33 वर्ष व पारस ठाकुर पुत्र स्व० श्री प्रताप सिंह निवासी गांव व डा0खा0 सलोगड़ा तह० व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 33 वर्ष* को क़रीब 8 ग्राम हैरोईन/चिटटा सहित गिरफतार किया गया। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग दिनांक 27-02-2024 धारा 21,29 एन०डी०एण्डपी०एस० एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया। इन आरोपियों की छानबीन से ज्ञात हुआ कि ये लोग सै0-43 चण्डीगढ़ से एक खालिद नामक व्यक्ति से चिटटा/हैरोईन खरीदकर लाये थे जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर की टीम द्वारा आरोपी *मुहम्मद खलिद पुत्र श्री मुहम्मद सतार निवासी गांव कोरदियां, डा०खा० कादीपुर तह० व जिला सुलतानपुर यु०पी० आयु 20 वर्ष* को चण्डीगढ़ से गिरफतार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय में पेश करके 5 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है । बाक़ी दोनों आरोपी अभी पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर है । अभियोग का आगामी अन्वेषण जारी है ।

*सोलन पुलिस द्वारा 2023 से अब तक बाहरी राज्यों के 88 आरोपियों जिनमे चिट्टे के 77 बड़े सप्लायर हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 7 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है।इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 13 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है।

Related Articles
Show More

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!