
जिला बलौदाबाजार फाल्गुन शुक्ल के पंचमी छठ एवं सप्तमी यानी 14, 15 व 16 मार्च को होने वाली सतनामी समाज के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली में विशाल मेले का आयोजन किया जाना है मेले में तीन दिवसीय कलाकारों के लिए एक महोत्सव का आयोजन किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इस वर्ष भी मांग उठ रही है। प्रदेश कलाकार संगठन सतनामी समाज और सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक अध्यक्ष डॉ हृदय प्रकाश अनंत के नेतृत्व में हुई। बैठक में मेला अवसर पर तीन दिवसीय गिरौदपुरी सतनाम महोत्सव आयोजित करने की मांग की गई। विदित हो कि यह मांग समाज और संगठन की ओर से विगत कई वर्षों से उठाई जा रही है किंतु किसी भी सरकार ने पूरा नहीं किया। प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों के लिए करोड़ों खर्चा किया जाता है। मेला में सर्व समाज से प्रतिवर्ष दस लाख दर्शनार्थी देश प्रदेश से आते है किंतु उनके लिए मूलभूत सुविधा जैसे को सुलभ शौचालय शुद्ध पेयजल धर्मशाला, सभागार मेला मंच आदि की बहुत कमी है, मेला अवसर पर केवल खानापूर्ति की जाती है।