
- लखराव प्राचीन शिव मंदिर के तालाब से अज्ञात किशोरी का शव बरामद
पुलिस शव को छिपाने के लिए भेजा गया
भोरे गोपालगंज
स्थानीय थाने के लखारांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर से 14 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया गया। खतरा लिखा जा रहा है कि किशोरी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए वहां फेंका गया हो। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोपालगंज भेज दिया है।
बताया जाता है कि भोरे-मीरगंज मुख्य मार्ग पर लखारांव बाग में स्थित शिव मंदिर के पास के तालाब में सोमवार की दोपहर कुछ ग्रामीण श्रद्धालु जाते थे। इसी दौरान उनकी नजर तालाब में तैरते हुए शव पर पड़ी। शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि उसकी हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के लिए तालाब में फेंक दिया गया है। बेटे ने तत्काल ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। शव होने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी देखे गए।
पीले रंग के समीज सलवार में थी किशोरी की लाश
जिस शव को बरामद किया गया है, उसके शरीर पर पीले रंग का समीज सलवार पहना हुआ पाया गया है। किशोरी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। देखने से ऐसा लगता है कि किशोरी की हत्या कर शव को लेकर मुख्य मार्ग के रास्ते में स्थित तालाब में फेंक दिया गया है। प्रतिद्वंद्विता पर संघर्ष के निशान भी नहीं पाए गए हैं। यह खतरा पूरी तरह से जा रहा है कि किशोरी की हत्या घटना स्थल पर नहीं की गई हो। घटना की जानकारी मिलने पर अनिल कुमार भी पहुंचे और पूरे मामले की जांच की।
किशोरी की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है
भोरे इलाके के लखराव स्थित तालाब से मिले शव की पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस किशोरी की पहचान के लिए उसकी फोटो को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रही है। साथ ही बिहार से सटे यूपी के देवरिया, कुशीनगर एवं सिवान के जवानों में भी फोटो भेजकर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।