
आगरा । थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय के सीयूजी न0 सूचना मिली कि ट्रेन न0 22221 राजधानी एक्स0 किसी महिला का एक बैग छूट गया है, जिस सूचना से तुरन्त का0 1231 जीत सिह को अवगत कराकर प्लेटफार्म न0 3 पर उपरोक्त बैग को ट्रेन से सकुशल उतरवाकर थाना जीआरपी आगरा कैन्ट पर सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया । बैग मालिक राजकुमारी पत्नी रायसिह निवासी 96 ए बीर नगर दयालबाग आगरा ने दिल्ली से वापस थाना उपस्थित आकर बैग की पहचान की एवं समस्त सामान सिटी स्कैन रिपोर्ट , एमआरआई रिपोर्ट , दो चादर एवं अन्य कुछ सामान सकुशल पाया , बैग को मालिक के सुपुर्द किया गया । का0 1231 जीत सिह द्वारा सराहनीय कार्य किया गया । बैग मालिक द्वारा जीआरपी आगरा कैंट पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।