
मारपीट व तोडफोड़ पर दो के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
लालगंज, प्रतापगढ़। मारपीट व तोडफोड की घटना को लेकर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के इदिलपुर निवासी अकरम खान पुत्र नसीम खान ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि तेरह अप्रैल को सुबह दस बजे वह बाइक से अपने घर आ रहा था। रास्ते में महिमापुर के पास अज्ञात स्कूटी सवार दो लोगों ने उसे जबरन रोक लिया। आरोपीगण पीडित को गाली देने लगे। मना करने पर पीड़ित को मारापीटा व उसका मोबाइल क्षतिग्रस्त कर दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में जांच के बाद पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।