
कौशिक नाग-कोलकाता कोलकाता टीएमसी न्यूज: लहूलुहान चेहरे पर तृणमूल पार्षद को पार्टी के लड़कों ने जमीन पर पटक-पटक कर पीटा कसबा के बाद अब पतुली। तृणमूल में फिर घमासान. इस बार वार्ड नंबर 110 के तृणमूल पार्षद की पार्टी कार्यकर्ताओं पर पिटाई का आरोप लगा है. तृणमूल पार्षद स्वराज मंडल ने आरोप लगाया कि मंगलवार की रात करीब नौ बजे जब वह पातुली स्थित अपने कार्यालय में बैठने गये तो कई तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोका. बकझक, धक्का-मुक्की शुरू हो गई। आरोप है कि इसके बाद स्वराज मंडल पर मिट्टी फेंकी और जमकर पिटाई की. उसका चेहरा फट जाता है. स्वराज मंडल ने आरोप लगाया कि उन पर वार्ड नंबर 104 के पार्षद तारकेश्वर चक्रवर्ती के समर्थकों ने हमला किया. उधर, तारकेश्वर चक्रवर्ती का दावा है कि उन्हें ऐसी घटनाओं की जानकारी नहीं है. जादवपुर विधायक देबब्रत मजूमदार ने कहा कि वह कोलकाता से बाहर हैं. मामले की जानकारी नहीं है. पीछे मुड़कर देखूंगा कसबा के बाद अब पतुली। तृणमूल में फिर घमासान. इस बार वार्ड नंबर 110 के तृणमूल पार्षद की पार्टी कार्यकर्ताओं पर पिटाई का आरोप लगा है. तृणमूल पार्षद स्वराज मंडल ने आरोप लगाया कि वह मंगलवार की रात करीब नौ बजे थे जब वह पातुली स्थित अपने कार्यालय में बैठने गये तो कई तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोका. बकझक, धक्का-मुक्की शुरू हो गई। आरोप है कि इसके बाद स्वराज मंडल पर मिट्टी फेंकी और जमकर पिटाई की. उसका चेहरा फट जाता है. स्वराज मंडल ने आरोप लगाया कि उन पर वार्ड नंबर 104 के पार्षद तारकेश्वर चक्रवर्ती के समर्थकों ने हमला किया. उधर, तारकेश्वर चक्रवर्ती का दावा है कि उन्हें ऐसी घटनाओं की जानकारी नहीं है. जादवपुर विधायक देबब्रत मजूमदार ने कहा कि वह कोलकाता से बाहर हैं. मामले की जानकारी नहीं है. लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले इलाके में स्वराज मंडल पर मारपीट का आरोप लगा था. तब भी इस पार्षद के विरोधी गुट के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगे थे. मंत्री अरूप विश्वास ने स्थिति को संभाला और अशांति को शांत किया.