A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशहडोल

संभाग स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️जियाउद्दीन अंसारी, अखंड भारत लाइव न्यूज़ ✍️✍️✍️

 

*शहडोल* बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन समन्वय बनाकर प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चत करें। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग में चिन्हित ब्लैक स्पाटों का पुलिस अधिकारी एवं एम.पी.आर.डी.सी. विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करें और आवश्यकता के अनुसार चिन्हित ब्लैक स्पॉटो की स्थिति सुधारे, सड़कों के किनारे संकेतक एवं सूचना बोर्ड लगाए।

Related Articles

कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वाहन मालिको के पास लाइसेंस अवश्य रहे, ओव्हर लोडिंग वाहनोें पर कार्यवाही और मालवाहक वाहनों में यात्रियों का आवागमन न हो यह भी सुनिश्चित करें।

बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग में यातायात जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें तथा वाहनों की संघन चेकिंग की जाए। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान लोगो को हेलमेट का उपयोग करने, चार पहिया वाहनों में सीटबेल्ट लगाने जैसे अन्य यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दे। उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान वाहन फिटनेस, लाइसेंस आदि दस्तावेजों की जांच अवश्य करें।
कमिश्नर ने शहडोल नगर की सड़कों के बीच बने डिवाइडर पर लगे पेड़-पौधों की छटाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में कमिश्नर ने पीओएस मशीन, इंटरसेप्टर व्हीकल, यातायात जागरूकता अभियान के तहत की गई कार्यवाही, हिट एंड रन के प्रकरणों मेें पीड़ितो के आर्थिक सहायता के संबंधी सहित अन्य किये गए कार्याें की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए।

बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक सुश्री सविता सोहाने, कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह, कलेक्टर उमरिया श्री धरणेंद्र जैन, कलेक्टर अनूपपुर श्री हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव, श्रीमती निवेदिता नायडु, श्री मोतीउर्रहमान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय सिंह, श्री तन्मय वशिष्ट, जिला परिवहन अधिकारी सहित शहडोल संभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!