जमशेदपुरझारखंड

जमशेदपुर बिस्टुपुर मोदी पार्क में आल इंडिया एंटी क्राइम ब्यूरो की बैठक हुई सम्पन।

जमशेदपुर बिस्टुपुर मोदी पार्क में आल इंडिया एंटी क्राइम ब्यूरो की बैठक हुई सम्पन।


आज रविवार तारीख 25.02.24 सुबह 10 बजे से 01 बजे तक आल इंडिया एंटी क्राईम ब्यूरो कि बैठक पुर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष श्री पप्पू श्रीवास्तव जी के अध्यक्षता में जमशेदपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आल इंडिया एंटी क्राईम ब्यूरो के प्रमंडल प्रमुख प्रमोद मालाकार उपस्थित हुए।
बैठक का उद्देश्य झारखंड में बढ़ते हुए क्राइम एवं नशाखोरी के कारण नौजवानों के बर्बाद होते जिंदगी को बर्बाद होने से बचाना था।
प्रमोद मालाकार ने अपने विचार में ब्यूरो के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जमशेदपुर और आदित्य पूर क्षेत्रों में नशाखोरी का कारोबार जोरों से चल रहा है । जिससे पुलिस प्रशासन रोकने में असमर्थ दिख रही है। जमशेदपुर के मानगो , सोनारी के पंचवटी नगर , एवं अन्य इलाकों में कदमा जैसे जगहों पर पाउच एवं महुआ शराब कि बिक्री बिना रोक टोक चल रही है । इसके कारण अच्छे परिवार बर्बाद हो रहे हैं । इसे हम सभी को रोकना होगा । मालाकार ने कहा कि हम सभी पांच – पांच मेम्बरों का तीन कमेटी बनाकर पुलिस का सहयोग लेकर नशाखोरी के अड्डों को बंद कराने का काम करेंगे ।‌ इस सहयोग के लिए पुलिस अधीक्षक से भी मिलने कि बात कही गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव – सतीश सिन्हा , उपाध्यक्ष – मनोज कुमार, मनोरंजन सिन्हा , गौतम जी ,राजेश मिश्रा , अरविंद शर्मा , रवि शर्मा उपस्थित हुए।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!