Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड

ब्रेकिंग न्यूज़,पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को नक्सलियों का धमकी भरा आया फ़ोन।

पूर्व विधायक  द्वारा आज नक्सलियों द्वारा फोन आने की बात कही गई।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

गढ़वा विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने

चौकाने वाला खुलासा किया है। पूर्व विधायक  द्वारा आज नक्सलियों द्वारा फोन आने की बात कही गई। पूर्व विधायक का बयान लिखित रूप से जारी कर कहा गया की आज 23 मई 2024दिन गुरुवार समय दिन के 11:32 पर मेरे मोबाइल नंबर 6207671810 पर अनजान नंबर से मिस कॉल आया।सार्वजनिक जीवन में रहने के कारण उस मिस कॉल नंबर 7295057625 पर मैंअपने नंबर 6207671810 से कॉलकिया। जवाब में उन्होंने काफी सख्त लहजे में कहा कि मैं जेजेएमपी का जोनल कमांडर हूं, मेरा नाम पप्पू जी है। आप हमेंनहीं जानते हैं क्या? वह व्यक्ति आगे कुछ और बोलना चाहता था, तब तक मैंने अपने मोबाइल से जवाब दिया, मैं आपको बिल्कुल नहीं जानता हूं।

Related Articles

यह कह कर मैंने बिल्कुल नहीं जानता हूं। यह कह कर मैंने अपना फोन कट कर दिया। मेरा अनुमान है, पूरे दावे के साथ तो नहीं कह सकता हूं पर गरीब गुरबा की लड़ाई लड़ने की वजह से कई सामंती ताकते और अपराधी प्रवृत्ति के लोग जो मेरे विरोधी हैं, साजिश कर मेरी हत्या करना चाहते होंगे।

खैर, इस तरीका के गीदड़ भभकी से यह सत्येंद्र तिवारी डरने वाला नहीं है। हमारी लड़ाई जिन सामंती विचारधारा और अपराधियों के विरुद्ध शुरू से ही रही है, वह बदस्तूर जारी रहेगा। जब तक समाज में ऐसे सामंती ताकत और अपराधी प्रवृत्ति के लोग रहेंगे, उनके खातमें का इंतजार करूंगा ताकि गरीब-गुरबा, जो लगातार शोषण और दोहन के शिकार हो रहे हैं, उन्हें न्याय मिल सके। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक गढ़वा के व्हाट्सएप पर भी उस अनजान नंबर और उनके द्वारा क्या बोला गया, लिखकर भेजने का काम

किया हूं। साथ ही साथ व्यापक जांच कर उस नक्सली को पकड़ कर मुझे भय मुक्त एवं न्याय दिलाने की दिशा में कार्य करने का अनुरोध भी किया हूं ताकि पूर्ववत मैं गरीब-गुरबा को न्याय दिलाने की लड़ाई पूरे मनोयोग से लड़ सकूं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!