
बानेश्वर महतो
सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चांडिल प्रखण्ड के कादलाकोचा गांव में प्रथामिक विद्यालय प्रांगण में ग्राम वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल मांझी के द्वारा किया गया तथा मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम उपस्थित हुए और लोगों को अभिवादन कर संबोधन करते हुए कहा कि दिनों दिन बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए पेड़ पौधे, वन, जमीन प्रदुषण, जल प्रदुषण,वायु प्रदुषण के बारे में बताए साथ में उन्होंने सभी से संकल्प लेकर फलदार, छायादार एवं औषधि वृक्ष लगाने की अपील किए, जिससे हमलोग अपना सुखी जीवन व्यतीत कर सके कहा, वृक्ष की उपलब्धता कम होने के कारण पृथ्वी का तापमान में वृद्धि होती जा रही है जिससे बचने के लिए पर्यावरण दिवस में आज हम सब यह संकल्प लें कि हर एक व्यक्ति प्रति वर्ष कम से कम दो पेड़ अवश्य लगाएं। मौके पर मातकमडीह मुखिया सुकलाल मुर्मू, मांझी बाबा रविन्द्र टुडू, संचालन पूर्व मुखिया गुनाधर मुर्मू, डाक्टर भानुलाल हांसदा, शिव चरण सिंह मुंडा, कानहाई लाल माडी॑, काशिराम दास श्यामल माडी॑, डमन बास्के और ढेर सारे बुद्धिजीवी गण पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।