Uncategorized

सिंगरौली मध्यप्रदेश नगरीय क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण का हो रहा है आयोजन मोदी की गारंटी से हर पात्र हितग्राही होगा लाभान्वित‌।।

सिंगरौली मध्यप्रदेश नगरीय क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण का हो रहा है आयोजन मोदी की गारंटी से हर पात्र हितग्राही होगा लाभान्वित‌।।

वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली।। सिंगरौली 16 जनवरी 2024 विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के दूसरे चरण में यात्रा के माध्यम से लोगों को विभिन्न केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

यात्रा का उद्देश्य जन सामान्य में योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं जागरूकता पैदा करना है। वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों एवं अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों के आधार पर संभावित लाभार्थियों का नामांकन व चयन भी किया जा रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण का आयोजन नगर निगम के वार्डो में में आयोजित किया जा रहा है। प्रचार प्रसार हेतु वीडियो वैन में आडियो, वीडियो, ब्रासर आदि सामग्री उपलब्ध है। यात्रा के दौरान विभागीय स्टालों में योजनाओं की जानकारी देने व हितलाभ के लिए आवेदन प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है।

सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे के नेतृत्व में आज नगर निगम क्षेत्र स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमझर एवं नवीन सामुदायिक भवन कचनी में संकल्प यात्रा पहुची। सकल्प यात्रा का सुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

Related Articles

इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुये विधायक श्री शाह ने कहा कि कहा कि आप के बीच में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आई है जिसका सीधा साधा मतलब है कि अब सभी गारंटी पूरी होगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी का सपना है कि हमारा देश 2047 तक पूरी दुनिया का नेतृत्व करे यह तभी संभव है जब हमारे देश के गरीबो, किसानो, वंचितो का समुचित रूप से विकास हो। इसके लिए जरूरी है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिले इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए पूरे देश में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकशित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कर हितग्राहियो को लाभान्वित कराने के साथ ऐसे पात्र हितग्राही जो अभी तक योजनाओ के लाभ से वंचित है उन्हे चिन्हित कर लाभान्वित कराना है।

उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ लें।

सकल्प यात्रा में उपस्थित लाभार्थी जनो संबोधित करते हुये नगर निगम अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र शासन की 16 जन कल्याण की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुँचे, कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रहे इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर निगम क्षेत्र में इस यात्रा के दूसरे चरण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ लें।

उन्होंने उपस्थित जन सामूह को केंद्र एवं राज्य शासन की जन कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन का प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ ले तथा अपनी और देश की प्रगति में सहभागी बने। वरिष्ट समाजसेवी सुन्दर लाल शाह, पार्षद जयसवाल पार्षद बंतो कौर, परमेश्वर पटेल, बबली शाह, सावनमी कुशवाहा, वरिष्ट समाजसेवी अशोक शाह, विनोद चौबे, संदीप चौबे, गुरूवेन्द चतुर्वेदी, अरविंद प्रजापति, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय उपायुक्त राजस्व आरपी बैस, सहायक यंत्री एस.एन द्विवेदी, प्रवीण गोस्वामी, जेपी त्रिपाठी, प्रभारी अधिकारी नवजीवन विहार जोन भूपेन्द्र सिंह उपयंत्री विपिन त्रिपाठी, दीपक कवर, जीतेन्द्र कुमार, वार्ड प्रभारी आईपी नागर सहित वार्डवासी उपस्थित रहे। सहित वार्ड पार्षद, निगम के अधिकारी कर्मचारी तथा आम जन उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!