
चित्रकूट 23 फरवरी 2024
नगर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जन-जन को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी की ओर से शुक्रवार को नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।
रैली का शुभारंभ अधिशासी अधिकारी लालजी यादव ,नायब तहसीलदार मंगल सिंह यादव के कुशल निर्देशन में ट्रैफिक चौराहा से होते हुए जल आई सी तिराहा पटेल तिराहा होते हुए पुनः ट्रेफिक चौराहा में समाप्त हुई। इस दौरान जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया गया कहा गया कि लोकतंत्र की मजबूती तभी होगी जब हर मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेगा मतदान जितना अधिक होता है उतनी सशक्त और मजबूत सरकार बनती है देश हित में मतदान में हिस्सा लेना नागरिक का परम कर्तव्य है। सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हर भारतवासी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस रैली में नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी के सभी अधिकारी कर्मचारी व राजस्व विभाग के अधिकारी , राहुल पांडे कर निरीक्षक प्रवीण श्रीवास्तव वरिष्ठ लिपिक कर्मोत्तम सिंह सुभाष गुप्ता ज्ञानचंद गुप्ता सुरेश राम अशरफ खान खंड शिक्षा अधिकारी, सदर लेखपाल महेंद्र सिंह, रजिस्टार कानूनगो सुधीर कुमार,सभासद शंकर यादव सफाई नायक अमित कुमार महफूज खान शारदा प्रसाद तिवारी इदरीश खान अंकित जायसवालकर्मचारी व स्कूली बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे।