
स्थान:-रायरंगपुर, मयूरभंज दिनांक:-22/6/25
रिपोर्ट:- नीलकंठ बेहरा
आज ओडिशा राज्य मयूरभंज जिला के रायरंगपुर नगर पालिका में रायरंगपुर हो संस्कृति भवन सिद्ध हारा सुसार अकाला और बिरशामुंडा हो छात्र संघ ने तीन छात्रों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह की शुरुआत पंडित काल लक बदरा और वीर बिरशामुंडा की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इस सम्मान समारोह में बामनघाटी उपजिला के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में सत्तर प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, साथ ही प्रत्येक सम्मानित छात्र-छात्रा को प्रमाण पत्र एवं एक हजार रुपये की आर्थिक राशि प्रदान की गई। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रायरंगपुर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष श्री बनमाली बारिक थे। प्रोफेसर सुरेंद्र हांसदा, प्रोफेसर अनिता समद और निकिता बानरा सम्मानित अतिथि थे। संचालन पदमा चरण बनारा ने किया, मुख्य संचालक सुनील शुंडी, जयपाल सिंह मुंडया, बापुन बराड़ा और जागेश्वर चतर थे.