
पाली जिला राशन विक्रेता एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर व संभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन।






पाली पाली जिला राशन एसोसिएशन ने आज पाली जिला कलेक्टर संभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन ज्ञापन में डोर स्टेप डिलीवरी को रोकने बकाया कमिशन दिलवाने गेहूं की सप्लाई पर छीजत दिलवाने को लेकर पाली जिला के राशन डीलरों ने ज्ञापन सोपा डीलरों ने कहा कि घर-घर जाकर वितरण करने में राशन डीलर असमर्थ है छः सात माह से गेहूं वितरण का कमिशन नहीं मिला वह गेहूं की छीजत दिलाने व जिले के सभी राशन डीलर एक मत होकर निर्णय लिया है कि 1 जुलाई से राशन वितरण करेंगे अर्थात डोर स्टेप डिलीवरी नहीं करेंगे मौके पर संरक्षक देवी सिंह ,अध्यक्ष कमलेश मुंदड़ा, सचिव बाल किशन, कोषाध्यक्ष उदयराज ,लाल सिंह देवड़ा ,आनंद भारती राम सिंह, अंबालाल बागोरिया व राशन विक्रेता मौजूद रहे