
जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाई गई न्यौता भोजन l
शासकीय प्राथमिक शाला गुरजीभाटा टी में जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर “न्यौता भोजन” मनाई गई l दरअसल तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली कुमारी हेमपुष्पा यादव पिता ईश्वर सिंह यादव माता कमला यादव की कल 20- 02-2024 को जन्मदिन घर पर मनाई गई थी और आज 21- 02-2024 को स्कूल में सभी छात्र छात्राओं के साथ जन्मदिवस मनाया गया जिसे “न्यौता भोजन” योजना के तहत बच्चों को मिठाई, बिस्किट खिलाकर मनाई गई l जन्मदिवस की शुरुवात स्कूल के प्रधान पाठकों, शिक्षकों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया एवं हेमपुष्पा को बैठाकर गुलाल से स्वागत किया एवं सभी बच्चों ने गुलाल से स्वागत किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी शिक्षकों ने जन्मदिन दिवस मानने को लेकर बच्चों को समझाया, आशीर्वाद दिया तथा न्यौता भोजन को लेकर बच्चों को जानकारी दी l
न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि और सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग व कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं। अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकेंगे। न्योता भोजन, स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं होगा, बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन का पूरक होगा।
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी की बदौलत और अधिक पोषक बनाने की अभिनव पहल की गई है। शाला अवधि में विद्यार्थियों को भोजन प्रदाय करने के लिए संचालित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना गाइड लाइन में सामुदायिक आधार पर तिथि भोजन के प्रविधान के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में इसे ‘न्योता भोजन’ के नाम से लागू करने का निर्णय लिया गया है।