A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेश

आईए विनोद खन्ना के सपनों को साकार करें: दीपक खोसला

आईए विनोद खन्ना के सपनों को साकार करें : दीपक खोसला

  • रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब: गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रहते हुए जाने-माने बालीवुड स्टार दिवंगत विनोद खन्ना के द्वारा बार्डर बैल्ट के विकास पर बहुत काम किया गया था। इन विकास कार्यों को पूरा करने में उनकी धर्मपत्नी कविता खन्ना का भी भरपूर योगदान रहा। कविता खन्ना ज्यादातर मौकों पर विनोद जी के साथ ही लोगों के बीच जाया करती थीं और आमजन के साथ उन्होंने एक परिवार के सदस्य जैसा रिश्ता निभाने का हमेशा प्रयास किया था। आज विनोद खन्ना जी हमारे बीच में नहीं है, मेरी भाजपा हाईकमान को अपील है कि  जो‌ सपना उन्होंने गुरदासपुर लोकसभा हल्के के विकास को लेकर देखा था उसको पूरा करने के लिए उनकी पत्नी कविता खन्ना को आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट दिया जाना चाहिए ताकि विनोद खन्ना जी के सपनों को साकार किया जा सके।  यह विचार जिला पठानकोट के समाजसेवी और विनोद खन्ना के सोशल मीडिया इंचार्ज रहे दीपक खोसला ने हमारे साथ बातचीत में व्यस्त किए। खोसला ने बताया कि विनोद खन्ना मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे परन्तु जब तक वे गुरदासपुर से सांसद रहे उनका ज्यादातर समय हल्के में ही गुजरता था। आमजन के सुख-दुख में वे अक्सर शामिल होते थे और कविता खन्ना उनके साथ ही लोगों के बीच जाया करती थीं।जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा समय गुजार सकें इसके लिए उन्होंने अपना घर पठानकोट में बनाया था। खोसला ने आगे बताया कि विनोद खन्ना के दुखद देहांत के बाद उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए उनकी पत्नी कविता खन्ना ने बीड़ा उठाया हुआ है । कविता खन्ना पिछले लंबे समय से जिला पठानकोट में समर्पित भाव से अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। समय – समय पर उनके द्वारा लोकसभा हल्का गुरदासपुर का दौरा किया जाता है और उनकी प्राथमिकता रहती है कि अधिक से अधिक समय वे जनता के बीच गुजारें। दीपक खोसला ने भाजपा हाईकमान को अपील करते हुए कहा कि गुरदासपुर की जनता अंतर्मन से चाहती है कि कविता खन्ना को आगामी लोकसभा चुनाव का टिकट दिया जाए ताकि वे विनोद खन्ना के अधूरे कार्यों को पूरा कर सकें।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!