
अंबेडकर नगर। अंबेडकर नगर पुलिस भर्ती परीक्षा में लोगों द्वारा भ्रामक फैलाया जा रहा है कि केंद्र पर पहुंचने के लिए 4 किलोमीटर पैदल यात्रा करना पड़ रहा है लोगों द्वारा बताया जा रहा है की सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सैदापुर से पैदल जा रहे हैं। लेकिन थानाध्यक्ष से जानकारी लेने पर ऐसा कुछ नहीं बताया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी जा सकते हैं उनके साथ अभिभावक भी जा सकते हैं, फोर व्हीलर टू व्हीलर है तो ले जा सकते हैं। सिर्फ आम पब्लिक के लिए रोका गया है उनके लिए आगे से रास्ता बता दिया जा रहा है। ताकि परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।