A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेजैसलमेरराजस्थान

राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक विजेता का राज्य मंत्री ने किया सम्मान।

राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक विजेता अकादमी के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक का कैबिनेट खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया सम्मान।

एथेंस ओलंपिक में भारत की ओर से पहले व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास बनाने वाले और राजस्थान सरकार के कैबिनेट खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान बास्केटबॉल संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह यूथ हॉस्टल जयपुर में शिरकत की एवं छठी खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स 2023 कोयंबटूर तमिलनाडु 21 से 25 जनवरी 2024 व 73 जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप भुवनेश्वर उड़ीसा 4 से 11 फरवरी 2024 में राजस्थान टीम के रजत पदक जीतकर आने पर खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक का सम्मान किया गया, जिसमें जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी भवानी सिंह राठौड़, अनुराग सिंह शेखावत व अजय कुमार एवं प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई जो कि दोनों प्रतियोगिताओं में राजस्थान टीम के मुख्य प्रशिक्षक रहे व राजस्थान टीम को पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई इस उपलब्धि पर खेल मंत्री द्वारा खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक का सम्मान किया गया।

जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में मेडल जीतने के लिए कठिन मेहनत, नियमित अभ्यास व अनुशासन अति आवश्यक है साथ ही खिलाड़ी के अंदर पदक जीतने की आग होनी चाहिए और उन्होंने कहा कि मुझे आज खुशी हुई कि राजस्थान की बास्केटबॉल आज भी देश में अपनी जगह बनाए हुए हैं इस अवसर पर कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित रहे जिसमें पदमश्री एवं अर्जुन अवॉर्डी श्री राम सिंह, अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन हनुमान सिंह राठौड़, जोरावर सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह शेखावत निरंजन गोदारा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव सोहन राम चौधरी राजस्थान अकादमी प्रभारी रणविजय सिंह चंपावत बीएसएफ के पूर्व आईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रामकुमार, सत्य प्रकाश यादव, नरेंद्र हुड्डा, लोकेश यादव, राजेंद्र सिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह चौहान, हिरेंद्र सिंह राठौड़ एवं राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़ व सचिव देवेंद्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!