
उत्तर प्रदेश परिवहन द्वारा फिरोजाबाद से कोटला फरिहा,बछगाव,टूडला वाया आगरा बस सेवा प्रतिदिन दो चक्कर बम्वा चोराह कोटला रोड से लोकप्रिय विधायक श्री मनीष असीजा जी द्वारा हरी झडी दिखाकर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह जी महानगर अध्यक्ष श्री राकेश शखवार जी की गरिमामय उपस्थिति व पार्टी के वरिष्ठ नेता व जनसमूह उपस्थित रहा