
रोहट : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् जिला प्रशासन, यातायात पुलिस, परिवहन सड़क सुरक्षा विभाग व जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन पी मुथू कुमार के संयुक्त तत्वावधान में आज मंगलवार को निशुल्क आंख जांच एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन गाजनगढ़ टोल पर यातायात प्रभारी पाली हिंगलाज दान चारण एवं नेहरु युवा केंद्र पाली के डीवाईओ राजेन्द्र जी की उपस्थित में लगभग एक सौ बीस वाहन चालकों की जांच जीत मेडिकल कालेज के डॉक्टरों द्वारा की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि हिंगलाज दान ने सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। हिंगलाज दान ने सड़क सुरक्षा चक्र के 9 बिंदु के बारे मे बताया कि कैसे सड़क नियमों का पालना करके घर से सुरक्षित निकलकर घर पर सुरक्षित पहुँच सकते हैं सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत कम कर सकते है विशेष अतिथि राजेन्द्र जी ने गुड सेमेरिटन एवं जीवन रक्षक नियमों के बारे में तथा आम जन से ट्रेफिक नियमों की पालना करने की अपील की, टोल मैनेजर पवन कुमार ने कार्यक्रम कि प्रशंसा की एवं सभी से हेलमेट पहनने एवं दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति कि मदद करने अपील की। साथ ही सुदीप सरकार ब्रजेश सिंह ने वाहन चलाते समय अपने मन को स्थिर रखने के लिए कहा। हेल्मेट मैन फिरोज़ खान ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से बताया