A2Z सभी खबर सभी जिले की

पल्स पोलियों टीकाकरण 30 जून रविवार से

पल्स पोलियो टीकाकरण जनजागरूकता रैली आयोजित को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने  हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,

पल्स पोलियो टीकाकरण 30 जून रविवार से

पल्स पोलियो टीकाकरण जनजागरूकता रैली आयोजित को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने  हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,

संवाददाता कोजराज परिहार जैसलमेर 

जैसलमेर 28 जून 2024/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण 30 जून 2024 रविवार से शुरू किया जाएगा ।

जैसलमेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला व बाल विकास विभाग के सहयोग से शुक्रवार को जन

जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस रैली अभियान का पोलियो टीकाकरण जैसलमेर के समस्त  प्रशिक्षणार्थी एएनएम , प्रशिक्षणार्थी नर्सिंग कर्मी, आशाओं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को रविवार को पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो खुराक पिलाने का संदेष दिया गया।

पोलियो जागरूकता रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागडिया द्वारा गडीसर चोराहे सेे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली गड़ीसर चोराहे से रवाना होकर आसनी पथ, गोपा चोक, गांधी चोक होती हुई हनुमान चोराहा पहुंची। रैली में शामिल संभागीयो ने अपने हाथ में तख्तियों पर लिखे नारों दो बंूद पोलियो की दवा पिलाओ , बच्चों कों विकलांगता से बचाओ , जब चलेगा पल्स पोलियो अभियान मिटेगा पोलियो का नामों निषान, पोलियो की दवा देंगे कब ? जन्म से लेकर पांच वर्ष तक, चल पडी है पोलियो लहर गांव-गांव और शहर – शहर, उठो पोलियो बूथ चलो दो बूंद जिंदगी की पिलाओ आदि नारों से पोलियो संबंधी जागरूकता का संदेश दिया।

पोलियो रैली को हनुमान चोराहे पर जिला प्रजनन एवम् शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नारायण राम व डीपीसी उमेश आचार्य ने संबोधित किया। उन्होंने पोलियों बूथों पर जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने में सहयोग देने की बात कही। उन्होने बताया कि यदि किसी कारणवश कोई बच्चा बूथ पर खुराक पीने से वंचित रह जाता है तो अभियान के दूसरे व तीसरे दिन भ्रमणषील दलो द्वारा घर घर जाकर बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी ।

जागरूकता रैली आयोजन के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर , डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नारायण राम, उप निदेशक आईसीडीएस महेश गुप्ता, उपनिदेशक महिला अधिकारीता विभाग अशोक गोयल, डॉ चंदन सिंह, उमेश आचार्य, डॉ मोहम्मद इरफान एवं चिकित्सा विभाग के कार्मिक उपस्थित थे
—000—

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!