मासूम का कातिल पुलिस गिरफ्त मे

अमजद अली (राणा)हरिद्वार:: पांच साल के मासूम की पत्थर से कुचल कर हत्या कर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने घेर लिया। चारों तरफ से घिरने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
:::::::::::::::::::::::पुलिस पर फायरिंग :::::::::::::::::::::::::::::::
जबकि एसओजी हरिद्वार का एक दारोगा भी घायल हो गया। मामला हरिद्वार शहर कोतवाली क्षेत्र का है। घायल बदमाश और दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
:::::::::::::::::::::::::मासूम का कातिल:::::::::::::::::::::::::::::::
करीब तीन महीने पहले शहर कोतवाली क्षेत्र में जोगी बस्ती से रात के समय मोमबत्ती लेने निकले एक बालक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। अगली सुबह बालक का शव नजदीकी झाड़ियों से बरामद हुआ था।