विधायक ने किया निर्माणाधीन सीएचसी भवन का निरीक्षण, अनियमितता पर जताई नाराजगी
जंग लगे सरियों को बदलने के निर्देश, सुपरवाइजर को लगाई फटकार

रिपोर्टर अक्षय शर्मा
सूरौठ-
हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने गुरुवार को कस्बा सूरौठ पहुंच कर यहां तहसील कार्यालय के पास बनाए जा रहे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निरीक्षण किया। तहसील मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन सीएचसी भवन में जंग लगे सरियों व चद्दर का उपयोग करने एवं अनियमितता बरतने पर विधायक जाटव ने नाराजगी जताई तथा वहां उपस्थित ठेकेदार के सुपरवाइजर को कड़ी फटकार लगाई। विधायक जाटव ने मौके से ही ठेकेदार को फोन कर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में उपयोग में लिए जा रहे जंग लगे सरियों व चद्दर को बदलने एवं अनियमितताओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक अनीता जाटव दोपहर को कस्बा सूरौठ पहुंची तथा कस्बे में बनाए जा रहे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो मंजिला भवन सहित कई निर्माणाधीन सरकारी भवनों का निरीक्षण किया। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माणाधीन भवन में विधायक जाटव ने देखा कि छत निर्माण में जंग लगे सरियों एवं चद्दर का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा दीवालों व पिलरों से सीमेंट मिट्टी की तरह झड रहा है। निर्माण कार्य में कच्ची गिट्टियों का प्रयोग किया जा रहा है।भवन के पिलरों में रिंग स्पेसिंग सही नहीं दी गई है। भवन में एल मोड कहीं नहीं दिया गया है। सीएचसी भवन निर्माण में अनियमितता मिलने पर विधायक जाटव भडक उठी तथा वहां मौजूद ठेकेदार के सुपरवाइजर को फटकार लगाई। विधायक ने ठेकेदार से फोन पर बात कर अनियमितताओं को ठीक करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक के साथ ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, कांग्रेस कार्यकर्ता शिवकेश मीणा, राहुल मीणा, रिंकू मीणा, जय सिंह मीणा, श्याम सुंदर सैनी, नाजमीन खान, सोनू कुमार, शेर सिंह आदि भी मौजूद रहे। इसके पश्चात विधायक जाटव ने कस्बे में निर्माणाधीन बिजली निगम के सहायक अभियंता कार्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय भवन का भी निरीक्षण किया तथा ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए।