
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को सर्किल रेट के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्किल रेट के सम्बंध में प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों पर विचार-विमर्श करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने समिति को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण जनपद हेतु प्रस्तावित एक समान सामान्य निर्देशों का पुनः सतर्कता से परीक्षण कर लें एवं इन निर्देशों को इस प्रकार तैयार करें कि जनसामान्य को मूल्यांकन सूची को समझने में कोई संदेह अथवा भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो। विगत वर्षों में निर्गत सामान्य निर्देशों में यदि कोई विसंगति रह गई हो तो उनका निराकरण अवश्य कर लें। उन्होंने सभी उपनिबंधकों को निर्देशित किया कि यदि उनकी प्रचलित मूल्यांकन सूची में कोई विसंगति उनके संज्ञान में आई हो तो प्रचलित सूची का पुनः परीक्षण करते हुए उन विसंगतियों के निराकरण हेतु प्रस्ताव समिति के समक्ष रखें। तदोपरांत समिति की बैठक आयोजित करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
*रिपोर्टर*
*संतोष कुमार*
