

रिपोर्टर राजकुमार हमीरपुर अखंड भारत
सुमेरपुर हमीरपुर। मतदाता सूची पुनिरीक्षण अभियान में बसपा प्रत्येक बूथ पर अपना एक एजेंट तैनात करेगी इसका निर्णय सोमवार को बसपा की संपन्न हुई बैठक में किया गया।
बसपा के विधानसभा अध्यक्ष बिहारी लाल वर्मा की अध्यक्षता में बसपा नेता जगदीश बाबू के आवास में हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों से पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को अवगत कराकर मतदाता सूची पुनिरीक्षण अभियान के दौरान प्रत्येक बूथ पर एक एजेंट बनाकर तैनात करने का निर्णय लिया गया है ताकि वह बीएलओ से संपर्क स्थापित करके अपने मतदाताओं के नाम बढ़ाने के साथ फर्जी ढंग से नाम करते जाने की निगरानी कर सके। बैठक में पूर्व मंडल प्रभारी जयप्रकाश, बाबू खान,अरुण वर्मा, हबीब खान, रामलाल वर्मा, कृष्ण गोपाल वर्मा, वासुदेव, प्रेम प्रकाश वर्मा, रामबहादुर वर्मा, अनिल वर्मा, दिनेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
