

जनपद मे शांति व्यवस्था हेतु पुलिस का सघन गश्त व चेकिंग अभियान लगातार जारी….
सहारनपुर जनपद मे शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने और आम जनमानस में सुरक्षा की भावना प्रबल करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में एक सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त की जा रही है।पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, प्रमुख बाजारों, विशेषकर सर्राफा बाजारों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की।अधिकारियों ने इस दौरान व्यापारियों व आमजन से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का पूर्ण अहसास कराया। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाना और जनपद में अमन-चैन का माहौल सुनिश्चित करना है।
टिपोर्ट :- मोहम्मद अली मिर्ज़ा /अखंड भारत न्यूज़

