A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेअलीगढ़
Trending

अखनूर में हुई दुर्घटना के संबंध मेंकन्ट्रोल रूम स्थापित , शिफ्टवार कार्मिकों की लगाई गई ड्यूटी

जिला संवाददाता

अखनूर में हुई दुर्घटना के संबंध मेंकन्ट्रोल रूम स्थापित , शिफ्टवार कार्मिकों की लगाई गई ड्यूटी

जम्मू के अखनूर में बस संख्या यूपी -86 ईसी -4078 , जो हरियाणा के कुरूक्षेत्र से उत्तर प्रदेश और राजस्थान के श्रद्धालुओं को शिवखोरी , पौनी ले जा रही थी , जम्मू के तुंगी मोड़ ( चौकी चौरा ) के पास खाई में गिर गयी है । दुर्घटना की खबर मिलते ही राहत एवं बचाव के लिए श्री सुधीर कुमार सोनी उप जिलाधिकारी ( न्यायिक ) इगलास मो 0 नं0-9621138190 , श्री रतन कुमार वर्मा , नायब तहसीलदार कोल 00-8126081498 / 9897674267 एवं श्री प्रवीन कुमार निरीक्षक चुनाव सेल मो ० नं 0 9412343806/8077534427 स्थानीय प्रशासन का दल वहाँ पहुँच गया है । सूचनाओं के आदान – प्रदान हेतु जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है , जिसके दूरभास नम्बर 886940282 एवं 8923936243 हैं । उपरोक्त कंट्रोल रूम के 24 घंटे लगातार संचालन एवं सूचनाओं के आदान – प्रदान हेतु निम्नवत कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव से ड्यूटी लगायी गई है । प्रशासनिक अधिकारी उमेश मित्तल 9456064499 , नायब नाजिर चन्द्र दत्त गौड 9756769169 , शिक्षा मित्र अशरफ 7906608091 , आयुध लिपिक उमेश कुमार 9412658161 , वरिष्ठ लिपिक अब्दुल बशी 8445074784 , कनिष्ठ सहायक गौरव उपाध्याय 8755606666 , अहलमद आदित्य गुलाठी 9675403465 , एसीआरए डेविड कुमार 7060449935 , कनिष्ठ सहायक गौरव चौहान 9675403465 , टाउन एरिया लिपिक शुभम पवार 7983359938 , वीआईपी लिपिक दिव्य राठी 7983993363 , प्रधान सहायक अनिल 9368177799 की ड्यूटी शिफ्टवार लगाई गई है । इसके साथ ही घटना के संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट इगलास के दूरभाष नम्बर 9454417752 एवं 8851899223

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!