A2Z सभी खबर सभी जिले की

मांडू में मिला विदेशी ईगल आउल उल्लू:  3 किलो वजनी उल्लू के बाएं पंख में चोट; वन विभाग कर रहा इलाज

मांडू में मिला विदेशी ईगल आउल उल्लू:

 

 

3 किलो वजनी उल्लू के बाएं पंख में चोट; वन विभाग कर रहा इलाज

Related Articles

 

राहुल सेन मांडव

मो 9669141814

 

मांडू न्यूज/मांडू में एक विदेशी ईगल आउल उल्लू मिला है। वार्ड क्रमांक 10 सागर गांव में रविवार को स्थानीय युवक गोरी गावर ने सड़क किनारे घायल उल्लू को देखा। उन्होंने तुरंत उल्लू की प्राथमिक देखभाल की और वन विभाग को सूचित किया।

 

वन विभाग के डिप्टी रेंजर विनोद यादव और वनरक्षक संतोष भवर मौके पर पहुंचे। उन्होंने उल्लू को अपने संरक्षण में लिया। यह ईगल आउल प्रजाति का उल्लू है। इसका वजन लगभग 3 किलो है। उल्लू के बाएं पंख में चोट लगी है। वन विभाग की टीम चोट लगने के कारणों की जांच कर रही है।मांडू वन परिक्षेत्र कार्यालय में रखा

 

वन विभाग के सचिन सैयदे ने बताया कि घायल उल्लू का इलाज शुरू कर दिया गया है। उसे फिलहाल मांडू वन परिक्षेत्र कार्यालय में रखा गया है। उल्लू के खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। वन विभाग की चिकित्सकीय टीम पर्यावरण पार्क या संरक्षण केंद्र में उल्लू का इलाज करेगी। स्वस्थ होने और उड़ने में सक्षम होने के बाद उल्लू को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

 

वन विभाग के अधिकारियों ने गोरी गावर की पहल की सराहना की है। उन्होंने लोगों से वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील रहने की अपील की है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!