A2Z सभी खबर सभी जिले की

हजारों बंगाली साधुओं की ब्रजयात्रा का कामवन में मंगल प्रवेश

 

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 97983029649

कामां डीग जिले के कस्वा कामां में दीनबन्धु दास क़े सानिध्य में लगभग 800 बंगाली साधुओं की ब्रज 84 कोस पदयात्रा का कामवन में मंगल प्रवेश
वृंदावन स्थित प्राचीन मदनमोहन मंदिर के बंगाली संत दीनबंधु दास के सानिध्य मेँ हजारों बंगाली साधु -संतों की पदयात्रा ने कामा के तीर्थराज विमल कुण्ड पर राधे राधे क़े जयकारों क़े साथ पदार्पण किया । जहां विमल बिहारी जी के सेवाअधिकारी संजय लवानिया, सनातन गौरव विक्रम लवानिया, मदनगोपाल जी मन्दिर के महंत मोहन बाबा ,राधामाधव दास व अनेकों व्रजवासियों ने पदयात्रियों का स्वागत किया ।
यात्रा मेँ शामिल सभी साधुओं के बालभोग व महाप्रसाद की व्यवस्था प्रथम दिवस मदनगोपाल जी मन्दिर व द्वितीय दिवस चैतन्य महाप्रभु मन्दिर में सदियों से चली आ रही परम्परानुसार की गयी है ।
दीनबन्धु दास बाबा ने बताया कि 553 वर्ष पूर्व यह वनयात्रा श्रीमाधवगोडेश्वर सम्प्रदाय विरक्ताचार्य श्रीमदसनातन गोस्वामी महाराज द्वारा प्रारम्भ की गयी थी। यह परम्परा सदियों से चली आ रही है । 20 अगस्त से 19 सितम्बर तक की इस पदयात्रा में राजस्थान , यूपी , एमपी, बिहार ,असम, उड़ीसा , बंगाल सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष से महिला -पुरुष भक्त शामिल होते हैँ । 30 दिवसीय यह यात्रा तीर्थराज विमलकुण्ड कामवन विराजित सिद्धबाबा मन्दिर ,विमल बिहारी जी मन्दिर पर दो दिवस प्रवास के बाद बरसाना प्रस्थान को करेगी तथा राधाअष्टमी क़े दर्शन करेगी ॥

 

Back to top button
error: Content is protected !!