
जायद फसलो के खसरे के दुरूस्तीकरण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
लालगंज, प्रतापगढ़। जायद की फसल के खसरे को दुरूस्त किये जाने को लेकर तहसीलदार ने मातहतों की पेंच कसी है। तहसील सभागार में राजस्व निरीक्षकों तथा क्षेत्रीय लेखपालों की हुई बैठक में तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने इस समय जायद की फसल के तहत सब्जियों तथा उर्द व मूंग के गाटा के आधार पर खसरा अंकित किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होनें मातहतों को इक्तीस मई तक खसरा पूर्ण कर आख्या दिये जाने के निर्देश दिये है। बैठक में नायब तहसीलदार पंकज कुमार भी मौजूद रहे।