
दादी प्रकाशमणि जी की 18 वी पुण्यस्मृति पर ब्रह्मकुमारीज पोरसा के द्वारा किया गया 35 यूनिट रक्तदान
पोरसा,,,,,, प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय संस्थान गांधीनगर पोरसा के द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर लगाया गया विशाल रक्तदान शिविर ।। राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18 वीं पुण्यतिथि विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय गांधी नगर सेवाकेंद्र पोरसा के द्वारा थाना परिसर पोरसा पर 35 रक्तवीरों ने रक्तदान किया जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक ग्वालियर से चलित रक्त वाहन ब्लड कलेक्शन बेन के साथ ब्लडबैंक प्रभारी डॉक्टर अर्चना छारी ,केके शर्मा, रणजीत सिंह, रजनी शल्या, एसके श्रीवास ,आर एन जोशी, अनुराग दुबे आदि ब्लूडबैंक टीम के द्वारा रक्तवीरों से रक्त को एकत्रित किया और ग्वालियर ब्लडबैंक मे जमा किया बीके रेखा बहिन जी ने बताया कि जिन लोगों को रक्तदान की आवश्यकता होगी उस समय यह रक्त क्षेत्र वासियों के लिए उपयोगी होगा पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने क्षेत्र वासियों व रक्तदाताओं का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया रक्तदान कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज आश्रम गांधीनगर पोरसा पर नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों के द्वारा रक्तदान महादान को लेकर मंचाशीन अतिथियों व सभागार में उपस्थिथ भाई बहिनों आदि के समक्ष नृत्य नाटक प्रस्तुत किए इस अवसर पर मुख्य रूप से थाना प्रभारी उपेन्द्र पाराशर ,विष्णु तोमर जिला अध्यक्ष करनी सेना ,संदीप उपाध्याय नगर मंडल अध्यक्ष,अरुण गुप्ता अन्नू पूर्व मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र कटारे महामंत्री किसान मोर्चा,पवन शर्मा विश्व हिंदू परिषद,रवि गुप्ता अध्यक्ष न्यू बनारसी दास सोशल फाउंडेशन,बृजकिशोर तोमर शिक्षक,बंदना रामकुमार गुप्ता पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे