
सर्व ब्राह्मण महासभा ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
गाडरवारा। मंगलवार को सर्व ब्राह्मण महासभा तहसील गाडरवारा द्वारा पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के नाम का ज्ञापन तहसील कार्यालय में एसडीएम कलावती ब्यारे को सौंपा गया। ज्ञापन में करेली मदार टेकरी के पुजारी की निर्मम हत्या में संलिप्त आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 4 मई रविवार को आस्था के केंद्र मदार टेकरी के मुख्य पुजारी की निर्मम हत्या की खबर से करेली शहर में डर एवं रोष का माहौल व्याप्त है। वहीं 24 घंटे बीत जाने के बाद भी करेली थाना प्रभारी के आश्वासन के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। निवेदन है घटना की पारदर्शिता पूर्वक शीघ्र जांच कर आरोपी को मृत्युदंड दिया जाए। ताकि भविष्य में ऐसी निंदनीय वारदातों की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन देते समय सर्वब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित रहे।