
थाना ताला पुलिस को मिली सफलता वर्ष 2011 से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया जाकर भेजा गया जेल
श्रीमान सुधीर अग्रवाल पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर के कुशल निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुकेश वैश्य मैहर एवं श्रीमान SDOP महोदय यस के सिंह अमरपाटन के मार्गदर्शन एवं थाना ताला स्टाप के नेतृत्व में मिली कामयाबी
घटना विवरण- थाना ताला के अप.क्र. 110/06 धारा 147,148,149,294,506बी,307 ता.हि. एवं माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1413/06 धारा 147,148,149,294,506बी,307 ता.हि. में वर्ष 2011 से फरार चल रहे आरोपी प्रभात कुमार मिश्रा पिता राजमणि मिश्रा उम्र 35 वर्ष नि. टेढ़वा थाना ताला जिला मैहर को आज दिनांक 25/02/2024 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट तैयार करने पर आरोपी को उप जेल मैहर में दाखिल किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी- प्रभात कुमार मिश्रा पिता राजमणि मिश्रा उम्र 35 वर्ष नि. टेढ़वा थाना ताला जिला मैहर (म.प्र.)
*सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी ताला निरी. के.एन. बंजारे, स.उ.नि. समयलाल ठकुरिया, प्र.आर. 673 रजनीश मिश्रा, आर. 976 प्रमोद पाण्डेय, आर. 1039 दीपक उइके, की रही।