
चुनार ट्रेन की बोगी में मिला महिला का सिर कटा शव।
चुनार रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह पटना से मुंबई जाने वाली पटना जनता एक्सप्रेस की जनरल बोगी में एक लाल सूटकेस में महिला का सिर कटा शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला।
प्रथम दृष्टया महिला विवाहित लग रही है। लावारिस बैग की सूचना पर आरपीएफ चुनार इंस्पेक्टर मो. सालिक व जीआरपी चौकी प्रभारी रमाशंकर यादव मौके पर पहुंचे और सुबह सात बजे प्लेटफार्म नंबर 3 से पटना जनता एक्सप्रेस की पीछे जनरल बोगी से एक लाल रंग का बड़ा सा सूटकेस मिला जिसके नीचे खून भी रिसा हुआ पाया गया।
सूटकेस खोल कर देखने पर उसमें महिला का सिर कटा शव मिला। तत्काल जीआरपी ने घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी। करीब दस बजे मीरजापुर से फोरेंसिक टीम और बनारस से सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अनिल कुमार त्रिपाठी व विंध्याचल प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। सीओ ने बताया कि अभी घटना के संबध में जांच की जा रही है। सूटकेस में मिले शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है