A2Z सभी खबर सभी जिले कीअशोक नगरइन्दौरउत्तर प्रदेशउमरियाकटनीकृषिग्वालियरजबलपुरटेक्नोलॉजीनीमचबड़वानीमध्यप्रदेशलाइफस्टाइल

कटनी। कटनी में 56,414 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, खनन और उद्योगों को मिलेगा नया आयाम

कटनी में 56,414 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, खनन और उद्योगों को मिलेगा नया आयाम

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में खनिज और औद्योगिक क्षेत्र को नई उड़ान देने वाले निवेश प्रस्ताव सामने आए हैं। कुल 56,414 करोड़ रुपये के निवेश से यहां उद्योग और खनन गतिविधियों को गति मिलेगी। यह निवेश न केवल जिले के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगा।

Related Articles

मुख्य निवेश प्रस्ताव इस प्रकार हैं –
1. सिंघल बिजनेस प्रा.लि. – कोल गैसीफिकेशन एवं नवीकरण ऊर्जा क्षेत्र में ₹15,000 करोड़ का निवेश।

2. विनमीर रिसोर्सेस प्रा.लि. – ग्रेफाइट बेनिफिसियेशन उद्योग हेतु ₹850 करोड़ का निवेश।

3. रामनिक पावर एंड एलॉयस – स्पॉन्ज आयरन प्लांट एवं फेरो एलॉय यूनिट्स पर ₹1,850 करोड़ का निवेश।

4. माइनवेयर एडवाइजरी प्रा.लि. – आवंटित कोयला ब्लॉक में खनिज उत्पादन हेतु ₹450 करोड़।

5. महाकौशल रिफैक्ट्रीज – रिफैक्ट्री उद्योग में अगले पांच वर्ष के लिए ₹90 करोड़।

6. सायना ग्रुप – लौह अयस्क बेनिफिशियेशन, पैलेट प्लांट व अन्य उद्योगों के लिए ₹3,000 करोड़, साथ ही बॉक्साइट कैल्सीनेशन प्लांट हेतु ₹950 करोड़।

7. नीलाम किए गए खनिज ब्लॉक (09 ब्लॉक) – खनिज उत्पादन में ₹32,774 करोड़।

8. नीलाम किए गए कोयला खनिज ब्लॉक (02 ब्लॉक) – कोयला उत्पादन हेतु ₹1,450 करोड़।

इन निवेश प्रस्तावों से कटनी जिले को खनिज उद्योग का हब बनाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ेगा। स्थानीय स्तर पर हजारों युवाओं के लिए रोजगार सृजित होगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!