खुलासा:- बाग रखवाली निकला डीएसएम इंटर कॉलेज कांठ में हुई चोरी का आरोपी
कांठ पुलिस ने किया कॉलेज में हुई चोरी का खुलासा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)। जनपद मुरादाबाद के कांठ नगर स्थित डीएसएम इंटर कॉलेज में एक सप्ताह पहले हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आईपीएस संदीप कुमार मीना ने बताया कि कॉलेज से चोरी हुए 1.50 लाख रुपये में से आरोपी के पास से पुलिस ने 90000 रुपये और दीवार काटने के उपकरण भी बरामद किए।
19 मई 2024 की रात्रि कांठ में स्थित डीएसएम इंटर कॉलेज के कार्यालय की दीवार को काटकर अंदर घुसे चोरों ने कॉलेज के बाबू संजीव कुमार की अलमारी को तोड़कर उसमें रखे छात्र-छात्राओं की फीस के 1.50 लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली थी। 20 मई 2024 की सुबह जब कॉलेज का स्टाफ पहुंचा तो यहां चोरी होने का पता चला था। प्रधानाचार्य डॉ. कुमार देव अवस्थी की ओर से थाना कांठ में तहरीर देकर चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए साक्ष जुटाए थे, उसी दिन से कांठ पुलिस इस चोरी का खुलासा करने में लगी हुई थी। उच्च अधिकारियों के द्वारा गठित की गई पुलिस टीम ने कॉलेज के स्टाफ सहित अन्य लोगों से भी गहनता के साथ पूछताछ की। जिसमें पता चला कि कॉलेज में ही करीब 3-4 साल से आम के बाग की रखवाली और यहां छात्र-छात्राओं के साईकिल स्टैंड चल रहे फुरकान पुत्र मेहंदी हसन निवासी मोहल्ला पट्टीवाला कस्बा कांठ ने ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
शुक्रवार को इस घटना का खुलासा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आईपीएस संदीप कुमार मीना ने बताया कि कॉलेज से चोरी हुए 1.50 रुपये में से 90000 रुपये की नकदी समेत दीवार काटने में इस्तेमाल एक हथौड़ा, सब्बल, छेनी, सरिया, सरिया मोड़ने का उपकरण आदि भी आरोपी फुरकान से पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के अनुसार फुरकान ने यह चोरी अपने ऊपर हुए कर्ज को उतारने के लिए की थी। उसने चोरी के 1.50 लाख में से 60000 रुपये भी कर्जदारों को दे दिए थे।
— चोरी का खुलासा करने वाली टीम में यह रहे शामिल
कांठ नगर के डीएसएम इंटर कॉलेज में हुई चोरी का खुलासा करने वाली टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषभ रुणवाल (IPS), थाना प्रभारी निरीक्षक कांठ योगेंद्र कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध जयदेव सिंह यादव, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुभाष चंद्र, कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर सिंह, उपनिरीक्षक विपिन राठी, उपनिरीक्षक विनीत कुमार, हेड कांस्टेबल गौरव मालिक आदि शामिल रहे।
