A2Z सभी खबर सभी जिले की

मांडू के चतुर्भुज श्री राम मंदिर भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया मांडू की रामायण मंडल भक्त मंडली के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई

मांडू के चतुर्भुज श्री राम मंदिर भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

मांडू की रामायण मंडल भक्त मंडली के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई

Related Articles

राहुल सेन मांडव
मो 9669141814

मांडू न्यूज/मांडू के चतुर्भुज राम मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। मंदिर के महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर डॉक्टर नरसिंह दास महाराज ने आचार्यों, पंडितों और साधु-संतों की मौजूदगी में भगवान श्रीकृष्ण का विशेष औषधीय अभिषेक किया।

रात 12 बजे जैसे ही घड़ी ने जन्म का समय बताया, पूरे मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रों के साथ पुष्पांजलि और महाआरती की गई। इस दौरान ‘नंद के आनंद भयो जय कन्या लाल की ‘, ‘यशोदा नंदन की जय’, ‘माखन चोर की जय’ जैसे जयघोष गूंजते रहे। पूरा मांडू श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा।

रामायण मंडल के कलाकारों ने दी भजन प्रस्तुति मांडू के चतुर्भुज राम मंदिर में जन्माष्टमी की रात रामायण मंडल के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। रविंद्र परिहार,कृष्ण यादव, रविंद्र तिवारी, पंकज प्रसून, जयंत परिहार, रूपेश श्रीवास्तव, सुरेश सेन, शिवराम वर्मा, श्याम मंडवाल और दीपांकर भोला पाल ने भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। मांडू के चतुर्भुज से राम मंदिर में रंग बिरंगी फुल दीपक और तोरण ओर जगमगाती सुंदर सी लाईट से मंदिर परिषद को सजाया गया
मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण को झूला झूलाने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया। श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी ठाकुर जी महराज और भगवान कृष्ण की तस्वीरों की पूजा-अर्चना की।उपवास और झूला झुलाने की परंपरा

श्रद्धालुओं ने दिनभर उपवास रखा और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की। मंदिर में भगवान को झूला झुलाने के लिए भक्तों में खास उत्साह देखा गया। कई श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी ठाकुर जी और भगवान कृष्ण की तस्वीरों की पूजा-अर्चना की।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को जिलेभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। मंदिरों में विशेष सजावट की गई थी। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर ठाकुर जी का दूध, पंचामृत, गंगाजल और औषधीय जल से अभिषेक किया। तुलसी पत्ता और फूल चढ़ाकर पूजा की गई। लड्डू गोपाल को दिनभर झूले में झुलाया गया।

ग्रामीणों ने अपने छोटे बच्चों को भगवान कृष्ण और राधा के रूप में सजाया। बच्चों को माखन, बांसुरी आदि देकर बाल गोपाल का रूप दिया गया। मंदिरों में प्रसाद के रूप में पेड़ा, लड्डू और माखन-मिश्री वितरित की गई।

कृष्ण का जीवन धर्म और सत्य की प्रेरणा

मंदिर के महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर डॉ. नरसिंह दास महाराज ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने कहा कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयां आएं, धर्म का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए। श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व संपूर्ण मानसिक संतुलन बनाए रखना रखने का पाठ पढ़ाता है

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!