
छपरा सारण से डॉ देशराज विक्रांत की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण दिनांक: 16 अगस्त 2025
सारण जिलान्तर्गत वरीय पुलिस पदाधिकारी से लेकर थाना स्तर तक वर्तमान में उपयोग हो रहे BSNL मोबाइल नंबरों के स्थान पर अब एयरटेल के नए मोबाइल नंबर आवंटित किए गए हैं।
इस बदलाव का उद्देश्य बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी और जनता से त्वरित संचार सुनिश्चित करना है। अब नागरिक अपने क्षेत्र के संबंधित पुलिस पदाधिकारियों एवं थानों से सीधे नए मोबाइल नंबरों के माध्यम से संपर्क कर सकेंगे।
जिला पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि आधिकारिक पत्राचार एवं संपर्क केवल नए आवंटित एयरटेल नंबरों पर ही करें। किसी भी आपात स्थिति में जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 9031036406 पर संपर्क करें।
सारण पुलिस – आपकी सेवा में सदैव तत्पर