
जहानाबाद/रणजीत कुमार। पतंजलि के सभी प्रकल्पों की बैठक डॉ• उदय कुमार तिवारी के आवास पर दैनिक योगाभ्यास के उपरान्त सम्पन्न हुई, जिसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्षौल्लास पूर्वक मनाने पर चर्चा की गई, सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी डॉ उदय कुमार तिवारी के नेतृत्व में पतंजलि परिवारपूर्व निर्धारित स्थान पर झंडोत्तोलन करेंगे, जहां पहले से होते आ रहा है।

बैठक में कार्यों का दायित्व भी लोगो को दिया गया ताकि ससमय कार्य सम्पन्न हो सके। बैठक में युवा कार्यकर्ता कुन्दन कुमार, नरेश कुमार शर्मा, अर्जुन पण्डित, ब्रिज किशोर विश्वकर्मा, रामप्रवेश विश्वकर्मा, पतंजलि महिला मिडिया प्रभारी पूनम कुमारी, संगठन मंत्री अशोक कुमार, गोरे लाल उर्फ छोटे लाल जी सहित पतंजलि योग समिति के महामंत्री अनिल कुमार सिंह शामिल रहे।