A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमजयपुरदौसाराजस्थान

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नज़र, पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल करना युवक को पड़ा भारी

रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास

दौसा। सोशल मीडिया पर हथियारों सहित वीडियो डालकर इलाके में अपनी धाक जमाने की कोशिश करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और कान पकड़कर माफी मंगवाई।

यह मामला मुरली नामक एक ऐसे युवक का है जो सोशल मीडिया के माध्यम से हाथ में नकली पिस्टल लहराते हुए वीडियो बना वायरल कर ख्याति अर्जित करने की कोशिश कर रहा था। । पुलिस ने इस वीडियो पर  अविलंब कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने उससे भविष्य में ऐसी गलती न करने का प्रण भी करवाया।
पुलिस अधीक्षक सागर राणा के निर्देश पर साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया पर हथियारों के फोटो और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक विशेष अभियान चला रखा है। इसके साथ ही पुलिस लोगों में भय पैदा करने वाले संगठित अपराधियों, वांछित अभियुक्तों और जुआ, सट्टा व अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

पुलिस की ओर से की गई इस कार्यवाही से काफ़ी हद तक इस तरह की घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!