
रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास
दौसा। सोशल मीडिया पर हथियारों सहित वीडियो डालकर इलाके में अपनी धाक जमाने की कोशिश करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और कान पकड़कर माफी मंगवाई।
यह मामला मुरली नामक एक ऐसे युवक का है जो सोशल मीडिया के माध्यम से हाथ में नकली पिस्टल लहराते हुए वीडियो बना वायरल कर ख्याति अर्जित करने की कोशिश कर रहा था। । पुलिस ने इस वीडियो पर अविलंब कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने उससे भविष्य में ऐसी गलती न करने का प्रण भी करवाया।
पुलिस अधीक्षक सागर राणा के निर्देश पर साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया पर हथियारों के फोटो और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक विशेष अभियान चला रखा है। इसके साथ ही पुलिस लोगों में भय पैदा करने वाले संगठित अपराधियों, वांछित अभियुक्तों और जुआ, सट्टा व अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कर रही है।
पुलिस की ओर से की गई इस कार्यवाही से काफ़ी हद तक इस तरह की घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सकता है।