
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार। समीपस्थ ग्राम पंचायत गणपुर चौकड़ी पर राष्ट्रीय जन नायक टंट्या भील की मूर्ति का अनावरण किया गया।
गणपुर के आदिवासी समाजजन एवं मनावर जयस के द्वारा आज भव्य मूर्ति अनावरण किया गया। समाज के युवा बाइक रैली के द्वारा करौली से टंट्या भील की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रैली के माध्यम से गणपुर चौकड़ी पहुंचे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गणेश जर्मन, सुमेर बडोले बड़वानी, कैलाश राणा के द्वारा एवं गणपुर के समस्त माता बहनो, मनावर जयस टीम एवं क्षेत्र के युवाओं के द्वारा मूर्ति का अनावरण किया पश्चात आम सभा हुई जिसमें आदिवासी समाज के युवाओं ने टंट्या भील के विस्तार से बताया गया। कहा गया कि टंट्या भील ने आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़कर अग्रेजों से आदिवासियों की जमीनों को बचाया तथा उन्होंने आदिवासी समाज को एक नई दिशा दी।
कार्यक्रम में रमेश सोलंकी, सुखदेव सोलंकी, राहुल चौहान, कैलाश भाई कटारे, सुनील वास्केल, विकाश बर्मन, देवा भाबर, अमर, धर्मेंद्र कटारे, अजय पांचाल, सचिन वास्केल, पप्पू वास्केल, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।