
रूद्रपुर : पूर्व विधाायक राजकुमार ठुकराल ने बुधवार को प्रेस वार्ता में भाजपा नेताओं पर पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और सत्ता के दुरूपयेाग के आरोप लगाये हैं। ठुकराल ने प्रेस वार्ता में कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा आचार संहिता के नियमों की खुलेआम धाज्जियां उड़ाई जा रही है। जाफरपुर में नाला निर्माण, प्रेम नगर में पांच लाख रूपये की घोषणा सार्वजनिक रूप से की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पिछले साढ़े तीन साल में कोई भी काम गांवों में नहीं किया आज वह जिला पंचायत चुनाव में जनता को भ्रमित कर फर्जी घोषणाएं कर रहे हैं। ठुकराल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटीलेंस की मदद से मोदी जी का फर्जी भाषण बनाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। ठुकराल ने कहा कि कि वह एकमात्र खानपुर पूर्व जिला पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा हाल्दार को चुनाव लड़ा रहे हैं। उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। जिससे बोखलाये भाजपा नेता निर्दलीय प्रत्याशी के पोस्टर और फ्रलैक्सी फाड़कर अपनी खीज मिटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जो लोग पोस्टर फाड़ रहे हैं वो चुनाव परिणाम आने के बाद 31 जुलाई को अपने कपड़े फाड़ेंगे। ठुकराल ने आशंका जताई कि चुनाव से पहले आज रात शराब वोटरों को रिझाने के लिए पैसे बांटे जा सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अवैध शराब भी बांटी जा रही है। उन्होंने सत्ता के दुरूपयेाग का भी आरोप लगाया। ठुकराल ने दावा किया कि सुषमा हाल्दार की जीत भारी मतों से होगी।