
- सीबीएसई ने सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया
➤ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी संबद्ध स्कूलों को ऑडियो-विजुअल रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं।
➤ स्कूलों में शौचालयों को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर रियल टाइम फीड देने वाले कैमरे लगाए जाएंगे।
➤ CBSE सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा स्कूल की सर्वोच्च जिम्मेदारियों में से एक है।
➤ इस कदम से छात्रों को सुरक्षित और अनुशासित माहौल मिल सकेगा।
➤ स्कूल सुरक्षा दो पहलुओं से जरूरी है – एक, असामाजिक तत्वों से खतरा न हो; और दूसरा, डराने-धमकाने जैसी घटनाओं से बचाव हो।
➤ बच्चों के सम्पूर्ण कल्याण के लिए यह निगरानी व्यवस्था अनिवार्य की गई है।
➤ सतर्क व संवेदनशील स्टाफ और नई तकनीक से सभी संभावित खतरों को रोका जा सकता है।