
अखण्ड भारत न्यूज लखीमपुर खीरी पलिया कलां
पलिया कलां (खीरी)=जिले के पलिया तहसील में माल गोदाम रोड पर काफी वर्षों से रेलवे की दुकानों के जरिए जीवन यापन कर रहे व्यापारियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई जहां अब रेलवे विभाग दुकानों की दोबारा नीलामी करवाने व किराए की बढ़ोत्तरी को लेकर आदेश जारी किया जिससे अब व्यापारियों के लिए समस्या बन गई है,उधर तहसील के नगर व्यापार मंडल पलिया कलां कंछल गुट के पदाधिकारीयों को इस बात की सूचना मिली। सूचना मिलते ही अध्यक्ष गौरव गुप्ता अपनी टीम के साथ माल गोदाम रोड पहुंचे जहां पर उन्होंने वहां के व्यापारियों के साथ एक बैठक की बैठक के दौरान वहां के व्यापारियों ने जानकारी दी कि वह लोग लगभग 50 वर्षों से आवंटित रेलवे की दुकानों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन हाल ही में व्यापारियों को रेलवे विभाग के द्वारा उनको एक नोटिस प्राप्त हुई है जिसमें साफ तौर पर दुकानों की दोबारा नीलामी की जानकारी दी गई है नीलामी की जानकारी मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है ।
बता दें श्री नानक सहायक मंडल इजी० (मैलानी) के द्वारा पलिया के दुकानों की नीलामी की सूचना दी गई है इस नीलामी की सूचना के बाद से व्यापारियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी है व्यापारियों के द्वारा यह भी बताया गया है कि उनका पहले से ही एग्रीमेंट किया गया था लेकिन दोबारा अब दुकानों का नीलामी होना उनके लिए बड़ी मुश्किल खड़ा कर रहा है हालांकि इस बात को सुनकर व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर विचार विमर्श करने के बाद व्यापारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और जब चाहे जहां भी व्यापार मंडल की जरूरत पड़ेगी हम सब आपके साथ में हैं। बैठक में जिला महामंत्री अमित महाजन,विधानसभा अध्यक्ष जसपाल सिंह गोहनिया, नगर कार्यवाहक महामंत्री जसवीर फ्लोरा,नगर कोषाध्यक्ष श्यामानंद,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण दत्त सिंघल,उपाध्यक्ष रमेश बाजपेई,फिरोज खान,नारायण दास जिंदल,एजाज अली,देवेंद्र अरोड़ा,अनूप कुमार पुरवार,अशोक आर्या,संजय शुक्ला,बलराम गुस्ता,रवी यादव,जितेन्द्र वर्मा,राम नाग,नगीना,रतेन्द्र पान्डे, के साथ तमाम व्यापारीगड़ मौजूद रहे ।